टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ विदेशी बच्चे के दिल का इलाज

टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ विदेशी बच्चे के दिल का इलाज

लखनऊ। अफ़्रीकी देश घाना की राजधानी एकरा से एक नवजात के जन्मजात हृदय रोग का इलाज कराने उसके परिवारीजन लखनऊ के टेंडर पॉम हॉस्पिटल आए। यह पहला मौका है, जब ऐसी बीमारी का इलाज कराने पहली बार कोई विदेश से लखनऊ आया हो।

टेंडर पॉम हॉस्पिटल में मिली उम्मीद

एजीरो नाम का यह बच्चा 9 महीने और चार किलो का है। उसके दिल में छेद था, जिससे उसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। घाना से 18 घंटे की थका देने वाली यात्रा के बाद एजीरो अपने पिता और आंटी के साथ लखनऊ आया और यहाँ सुप्रसिद्ध बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय अग्रवाल से परामर्श लिया। इस परिवार ने डॉ. विजय अग्रवाल के बारे में घाना में ही सुना था। डॉ. विजय अग्रवाल ने वहाँ के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं।

अफ़्रीकी देश घाना से आया परिवार

डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया कि इस परिवार ने घाना में आईवीएफ की मदद ली थी. उन्हें तीन बच्चे हुए, जिनमें से एजीरो सबसे छोटा है। उसके दिल के छेद को दुरुस्त करने में चार घंटे लम्बा ऑपरेशन चला। इसके बाद सात दिनों तक डॉक्टरों की पूरी टीम ने बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की। इस दौरान उनके परिवार ने डॉक्टरों पर पूरा विश्वास जताया और नतीजा यह रहा कि अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

सफल रहा ऑपरेशन

टेंडर पॉम अस्पताल के सीईओ श्री विनय शर्मा और मेडिकल डायरेक्टर डॉ विनीत शुक्ला ने विदेश बच्चे के सफल इलाज को लेकर उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफल ऑपरेशन हमारे अस्पताल की विश्वस्तरीय एवं विश्वसनीय सुविधाओं का परिचायक है। उन्होंने बताया कि समूचे उत्तर प्रदेश और दक्षिणी भारत में बाल हृदय रोग में होने वाली सर्जरी को लेकर पूर्णतः समर्पित केंद्र सिर्फ टेंडर पॉम हॉस्पिटल में है। उन्होंने बताया कि टेंडर पॉम हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना और सीएम फण्ड के जरिये भी ऐसे गंभीर रोग का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध है।

टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ घुटने का जटिल ऑपरेशन

Error: Contact form not found.