टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ विदेशी बच्चे के दिल का इलाज, चार घंटे चला था ऑपरेशन

अफ्रीका की राजधानी घाना के एकरा से एक नवजात के हृदय रोग का इलाज कराने उसके परिवारजन लखनऊ के टेंडर पॉम हॉस्पिटल आए। इस अस्पतालके लिए यह पहला मौका है, जब ऐसी बीमारी का इलाज कराने पहली बार कोई विदेश से लखनऊ आया हो।

घाना के एकरा से एक नवजात के हृदय रोग का इलाज कराने उसके परिवारजन लखनऊ के टेंडर पॉम हॉस्पिटल आए। इस अस्पताल के लिए यह पहला मौका है, जब ऐसी बीमारी का इलाज कराने पहली बार कोई विदेश से लखनऊ आया हो।

एजीरो नाम का यह बच्चा 9 महीने और चार किलो का है।उसके दिल में छेद था, जिससे उसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।घाना से 18 घंटे की थका देने वाली यात्रा के बाद एजीरो अपने पिता और आंटी के साथ लखनऊ आया। उन्होंने यहाँ सुप्रसिद्ध बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय अग्रवाल से परामर्श लिया। इस परिवार ने डॉ. विजय अग्रवाल के बारे में घाना में ही सुनाथा। डॉ. विजय अग्रवाल नेवहाँ के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं।

डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया कि इस परिवार ने घाना में आईवीएफ की मददली थी।उन्हें तीन बच्चे हुए, जिनमें से एजीरो सबसे छोटाहै। उसके दिल के छेद का इलाज करने के लिए चार घंटे तक लम्बा ऑपरेशन करनाप ड़ा। इसके बाद सात दिनों तक डॉक्टरों की पूरी टीम ने बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की। इस दौरान उनके परिवार ने डॉक्टरों पर पूरा विश्वास जताया और नतीजा यह रहा कि अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

https://www.amarujala.com/lucknow/africa-ghana-ajiro-heart-treatment-in-lucknow-tender-palm-hospital-2023-08-19

Awards & Accreditations